लोक सेवा आयोग की सहायक अध्यापक प्रशिक्षित स्नातक (एलटी ग्रेड) भर्ती 2018 के हिन्दी विषय के पुरुष शाखा का रिजल्ट सोमवार को घोषित कर दिया गया है।
696 पदों के सापेक्ष 695 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया है। जबकि ओबीसी वर्ग में एक पद के लिए मामला कोर्ट में विचाराधीन है। इसलिए एक पद के लिए रिजल्ट नहीं घोषित किया गया है। वहीं, महिला शाखा के 737 पद हैं। इसका रिजल्ट नहीं घोषित किया गया है। लोक सेवा आयोग की सहायक अध्यापक प्रशिक्षित स्नातक (एलटी ग्रेड) भर्ती 2018 महिला पुरुष शाखा की परीक्षा 29 जून 2018 को आयोजित की गई थी। पुरुष शाखा सामान्य वर्ग की 348, ओबीसी की 188, एससी की 147 एवं एसटी वर्ग की 13 यानी कुल 696 पदों भर्ती होनी थी। आयोग ने सोमवार को पुरुष वर्ग के 695 पदों के सापेक्ष रिजल्ट जारी कर दिया है।